महाविद्यालय के छात्र छात्राओ ने महाई में किया शैक्षणिक भ्रमण
राम प्रसाद गुप्ता, मनेन्द्रगढ़ । एमसीबी ।शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राऔ ने महाई में किया शैक्षणिक भ्रमण किया । भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ द्वारा प्राचार्य डॉ. सरोज बाला श्याग विश्नोई के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में समावेशी विकास के थीम के तहत भारत सरकार के मिनरल एक्श्प्लोरेशन एंड कन्सल्टेंसी लिमिटेड द्वारा आयोजित खनिज अन्वेषण तकनीक विषय पर दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण एवं सेमीनार , फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रभा राज, आइक्यूएसी समन्वयक डाॅ. अरुणिमा दत्ता एवं महाई प्रोजेक्ट के परियोजना प्रबंधक सूरज कुमार के संयोजन में हुआ। इसमें 50 विद्यार्थीयों ने सहभागिता की एवं व्याख्यान, सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत परियोजना कार्यालय महाई एवं सैटेलाईट स्टोर मे विजीट कराया गया। ड्रिलिंग तकनीक, सैम्पलिंग तकनीक के माघ्यम से खनिज अन्वेषण की तकनीक का प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया गया।
पहले दिवस साईट विजिट कराया गया।द्वितीय दिवस सेमीनार, व्याख्यान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुया। फोटोग्राफी प्रदर्शनी में छात्रा कुमारी रिया गुप्ता ने प्रथम, मुस्कान सिद्दीक़ी ने द्वितीय तथा छात्र बृजमोहन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाई प्रोजेक्ट के परियोजना प्रबंधक एवं भूवैज्ञानिक बंटी कुमार, बेधन अधिकारी, संदीप यादव, रतुल हलधर, सैंपलिंग से नारायण राव, मानव संसाधन विकास परियोजना की तरफ से ईशान विशाने, हर्षद भगत, आशीष लाजवार का सराहनीय योगदान रहा। परमेश्वर, राखी श्रीवास्तव, मनोज सिंह, रश्मि प्रसाद, श्रुति सिंह, अलका शर्मा, सभी स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण टीम का नेतृत्व कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्राचार्य डॉ. विश्नोई द्वारा महाई परियोजना अधिकारी सूरज कुमार और उनकी टीम के प्रति शैक्षणिक भ्रमण सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।