डेंगू को हराने के लिए जनभागीदारी के उपयोग पर चर्चा के साथ स्वास्थ्य विभाग ने मनाया डेंगू दिवस
(शशि कोन्हेर) : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत हर साल की तरह 16 मई, 2023 को “डेंगू को हराने के लिए साझेदारी का सदुपयोग” की थीम पर राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया।
जिसके तहत बिलासपुर जिले में जन जागरूकता रथ के माध्यम से डेंगू रोग के कारण, लक्षण, बचाव एवं उपचार के लिए प्रचार-प्रसार किया गया। शहर के प्रमुख स्थानों पर जन जागरूकता रथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नूतन चौक, नेहरू चौक, राजीव गांधी चौक, समाहरणालय परिसर, महाराणा प्रताप चौक, मंगला, शुभम विहार, तेलीपारा पुराना बस अड्डा, व्यापार विहार, विनोबा नगर बहतराई, राजकिशोर नगर, रेलवे आदि। जिंगल के माध्यम से डेंगू की जानकारी दी गई, यह जन जागरूकता रथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. का। सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय परिसर से कार्यालय को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय के तहत मच्छरों से बचाव के लिए फॉगिंग के लिए नगर निगम बिलासपुर को मैलाथियान एवं परथम की आपूर्ति की गई. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डॉ. आर. के सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पियूली मजूमदार, जिला वीबीडी सलाहकार श्रीमती कृष्णा कुमारी राजेश कुमार वर्मा, डाटा मैनेजर श्री ताहिर मो. शेख, श्री नवसाद अहमद, श्री एम.एल. टांडे, श्री प्रकाश राजपूत, श्री संकल्प धीरी उपस्थित थे।