(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर में मनमानी बिजली कटौती और आएगी घंटों बिजली के गुल रहने से जनता काफी परेशान है। ऐसी ही समस्या मनमाने बिजली के बिल को लेकर भी शहर के लोग भुगत रहे हैं। इसके विरोध में आज 40 डिग्री तापमान में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा की विशाल रैली निकाली गई और श्याम टॉकीज फ्यूज कॉल ऑफिस के सामने बिजली केंद्र का घेराव कर दिया गया।
देवकीनंदन से निकली भाजपा की रैली श्याम टॉकीज फ्यूज कॉल ऑफिस में घेराव के रूप में बदल गई। बिजली केंद्र का घेराव करने के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। यहां बनाए गए मंच से पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने व्यापारियों और आम जनों से कहा कि बिजली को लेकर उनकी परेशानी के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।
उत्पादन के बाद भी प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली की अधिक कीमत अदा करनी पड़ रही है। इसके बदले में यहां न तो किसी तरह का मेंटेनेंस किया जाता है और नहीं बिजली उपभोक्ताओं को कोई सुविधा प्रदान की जा रही है।
श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि हर दिन शहर के विभिन्न मोहल्लों में घंटों बिजली गोल होने के कारण आम जनता तथा व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने बिजली की आपूर्ति के मामले में बिलासपुर में लूट मचा रखी है।