बिलासपुर
भ्रष्टाचारियों को 2000 का नोट बंद होना रास नहीं आएगा, आम जनता के लिए कोई दिक्कत नहीं: अरुण साव
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – आरबीआई के फैसले पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा 30 सितंबर तक 2000 के नोट जमा करने के लिए जनता के पास पर्याप्त 127 दिन का समय है ऐसे में जनता के लिए किसी प्रकार की असुविधा वाली कोई स्थिति नहीं है।
श्री साव ने कहा यह फैसला उन लोगों के लिए दिक्कत भरा जरूर होगा जो अभी भी कैश के रूप में काला धन जमा करके रखते हैं और देश की अर्थव्यवस्था को खोकला करते हैं ,देश के विकास में बाधा बनते हैं ,यह नोट जब बैंकों में जमा करेंगे।
अगर वह अनअकाउंटेड है तो उन्हें उस पर टैक्स देना ही होगा आतंकवादी ,नक्सली या गलत उद्देश्य से पैसा जमा करने वालों के लिए यह फैसला परेशानी लेकर आएगा एवं जनता और देश के लिए यह फैसला लाभकारी साबित होगा। ऐसे फैसलों से जनता भ्रमित न हो यह जनता और देशहित में लिए गए फैसले है।