छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी होने से मायूस चेहरों पर लाई मुस्कान, 21 लाख रुपए के 160 मोबाइल लोगों को वापस किए

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर पुलिस लगातार लोगों के गुम और चोरी मोबाइल को वापस कराने में लगी हुई है। आपकी एक आस आपकी अमानत आपके पास इस अभियान के तहत शनिवार को बिलासा गुड़ी में 21 लाख रुपए कीमती लगभग 160 मोबाइल संबंधितो को वापस दिया गया।

आजकल मोबाइल हर इंसान की जरूरत बन गई है। बिना मोबाइल के अब कुछ भी काम आसान नहीं है। अधिकांश लोग मोबाइल के जरिए ही अपना सारा काम करते हैं। ऐसे में उनका मोबाइल गुम होना या चोरी हो जाना उनको काफी परेशान कर देता है क्योंकि उस मोबाइल में उनका सब कुछ उपलब्ध रहता है।

बिलासपुर पुलिस पिछले कुछ समय से आपकी एक आस, आपकी अमानत आपके पास,अभियान के तहत मोबाइल खोज कर उन्हें वापस लौटा रही है। शनिवार को भी लगभग 21 लाख रुपए के 160 मोबाइल लोगों के वापस किए गए। शहर और इससे लगे विभिन्न जिलों से मोबाइल को बरामद कर लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास किया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि 1 मार्च 2023 से अब तक कुल 500 शिकायतों की जांच की गई जिसमें से कई मोबाइल बरामद हो गए तो कई मोबाइल राज्य के दूसरे जिलों और अन्य प्रदेशों में सक्रिय पाए गए हैं जिनके विरुद्ध अलग से अभियान चलाकर बरामदगी कर मोबाइल स्वामियों को लौटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी

इस दौरान साइबर एक्सपर्ट उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने वर्तमान में प्रचलित साइबर ठगी के नए प्रारूप टेक्स्टार्सन व्हाट्सएप की डीपी बदलकर ठगी करने, बिटकॉइन, टूरिज्म प्लान के नाम पर,कस्टमर केयर के नाम पर, ऑनलाइन लोन एप के अलावा दूसरे तरीकों से किए जाने वाले ठगी के बारे में जानकारी दी। साथ ही उससे बचने के लिए लोगों से आग्रह किया गया। इस मौके पर मोबाइल को खोज लाने वाले तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी यहां मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button