बिलासपुर पुलिस ने नकली ईनो, ऑल आउट ब्लैक हिट का व्यापार करने के आरोप में व्यापार विहार के नरेश ट्रेडिंग ने मारा छापा… नकली सामान बेचने का आरोपी कमलेश मखीजा हुआ गिरफ्तार… बिलासपुर पुलिस की सराहनीय कार्यवाही, नकली के धंधे में लगे लोगों में हड़कंप
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के व्यापार विहार, गोल बाजार सहित अनेक व्यापारिक क्षेत्रों में छोटी-बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचने की शिकायतें बहुत दिनों से आ रही थीं। बिलासपुर शहर के विभिन्न समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में भी इसे लेकर खबरें आ चुकी हैं। व्यापार विहार के एक प्रमुख थोक व्यापारी के द्वारा खुद हमसे (लोकस्वर ई पोर्टल से) इस आशय की शिकायतें कर बताया जा चुका है कि व्यापार विहार क्षेत्र में कुछ व्यापारियों के द्वारा अनेक नामी गिरामी कंपनियों के नकली उत्पादों की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने इसी आशय की शिकायतें मिलने पर उन्हें गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ACCU के बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में आज व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडर्स सेंटर में डुप्लीकेट सामान के विरुद्ध सफल छापामार कार्यवाही की गई है।
जांच की इस कार्रवाई में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग कंपनी के मालिक कमलेश मखीजा को नकली आयोडेक्स नकली, ईनो और नकली आल आउट तथा ब्लेक हिट का अवैध व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से एक लाख 60 हजार रुपए कीमत के 3000 पैकेट नकली ईनो, 100 सोफा किट ब्लैक हिट, 150 नग आयोडेक्स, और 500 पैकेट ऑल आउट बरामद किए। पुलिस ने छापामारी में अनेक नकली वस्तुओं की बरामदगी के बाद व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के सिंधी कॉलोनी निवासी व्यापारी कमलेश मखीजा को ट्रेडमार्क एंड पेटेंट उल्लंघन एक्ट की धारा 103 104 105 और कॉपीराइट एक्ट की धारा 51 63 के अंतर्गत ACCU एवं तार बहार थाना बिलासपुर द्वारा कार्यवाही की गई।
लोग पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना कर रहे
बिलासपुर में व्यापार विहार समेत अनेक बाजारों में खाद्य सामग्री सहित बडी बड़ी कंपनियों के नाम से नकली वस्तुओं की जानकारी बेचने की शिकायत है बहुत दिनों से हैं। आज बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ सराहनीय कार्यवाही करते हुए नकली सामान बेचने वाले व्यापारी के खिलाफ जिस तरह की कार्यवाही की गई है उसके लिए उन्हें साधुवाद।
लेकिन व्यापार विहार समेत बिलासपुर के बड़े व्यापारिक क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी कंपनियों के नकली उत्पाद बेचने वाले और भी कुछ व्यापारी धड़ल्ले से अपना काम कर रहे हैं। पुलिस से यह अपेक्षा करना गलत नहीं होगा कि वह अपनी इस कार्यवाही को निरंतर करते हुए नकली सामान बेचने के गोरखधंधे में लगे ऐसे सभी व्यापारियों को धर दबोचेगा।