देश

बागेश्वर सरकार’ धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा क्या कहा जो ‘मदनी-मौलाना’ डर गए ?

(शशि कोन्हेर) : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथाओं में अक्सर हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं। वे कहते हैं कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है, अब इसके बाद इस्लामिक संगठन ‘जमीयत उलेमा-ए-हिंद’ के अध्यक्ष मौलाना अरशद के भतीजे हसन मदनी ने विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि जो लोग देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं वह सब लोग गद्दार हैं।

मुंबई के आजाद मैदान में जमीयत उलेमा ए हिन्द के अधिवेशन में हसन मदनी ने बोलते हुए कहा कि इस देश के अंदर मुसलमानों को डराकर धर्म परिवर्तन कोशिश की जा रही है। मदनी ने कहा कि जो लोग इस तरह से धर्म बदलवाने की कोशिश में लगे हैं उन्हें समझना चाहिए कि मुसलमान किसी से डरता नहीं है।

गौर हो कि कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सरकार बनने पर वह बजरंग दल पर बैन लगाएगी, इसे लेकर काफी विवाद हुआ था वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए इसे बजरंग बली का अपमान बताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button