3 साल की बच्ची, ऑटो संघ अध्यक्ष और पुलिस की सक्रियता से अपने परिजनों को मिली सुरक्षित….
(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही – दरअसल पेंड्रा के पुराने बेरियर नवागांव चौराहे के पास आज एक 3 साल की बच्ची रोते बिलखते मिली बच्ची न ही कुछ बोल पा रही थी ना ही किसी को कुछ बतला पा रही थी। जिसके बाद बच्ची पर गौरेला के रहने वाले ऑटो संघ अध्यक्ष इमरान खान की नजर पड़ी वो पहले तो अपने स्तर से आसपास के इलाके में बच्ची के परिजनों को खोजने का काफी प्रयास किया, पर जब बच्ची के परिजनों की कोई जानकारी नही मिली तो वो एक बच्ची को लेकर सीधे पेंड्रा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के पास पहुचे और बच्ची की जानकारी देते हुए बच्ची को पेन्ड्रा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी के द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बच्चे के परिजनों को ढूंढना शुरू किया जिस पर पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गिरारी के रहने वाले ओमप्रकाश काछी के रूप में उसके परिजनों की पहचान हुई बच्ची के परिजनों की पहचान होने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया इस बीच धर्म नारायण तिवारी के द्वारा बच्ची को अभिभावक के रूप में उसका ख्याल रखा।