(शशि कोन्हेर साथ में जयेंद्र गोले) : बिलासपुर। बरसात के पहले शहर की पानी निकासी व्यवस्था दूर करने की दृष्टि से नगर निगम द्वारा अनेक जगह नाली नाला निर्माण और साफ सफाई का काम किया जा रहा है।
इसी क्रम में बरसात के दौरान हर हमेशा जलमग्न होने वाले बस स्टैंड को उस समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ा नाला खोद कर पानी निकासी की समस्या का स्थाई हल किया जा रहा है।
इसी क्रम में बस स्टैंड में युद्ध स्तर पर पानी को आर पार कराने के लिए विशाल नाला खोदा जा रहा है। इसके कारण बस स्टैंड से अग्रसेन चौक बस स्टैंड से तेलीपारा बस स्टैंड से सीएमडी चौक और बस स्टैंड से शिव टॉकीज रोड तथा आगे गांधी चौक तक आज दोपहर बाद से मोटर गाड़ियों का जबरदस्त जाम लगा रहा।
जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुराना बस स्टैंड में हो रही इस नाला खुदाई के कारण अभी कुछ दिन और लोगों को यातायात और जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है।