अम्बिकापुर

संग्राहकों से फडो में की जा रही तेंदूपत्ता खरीदी


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर 2023-24 के लिए वन विभाग द्वारा बनाये गये सभी फडो में संग्राहकों से तेंदूपत्ता खरीदी की जा रही है लखनपुर वनपरिक्षेत्र के तहत लखनपुर बधा कटिन्दा ,लोसगी लोसगा रैम्हला कोटबरा लब्जी सकरिया कुन्नी पोड़ी,चोडेया तूगा माजा अमगसी कुंवरपुर,बेलदगी,सोयदा चांदो मुक्की निम्मा खुटिया लैगा ,पथरी गेतरा,पोतका 25 फड बनाया गया है । संग्राहक प्रति 100 गड्डी 400 रूपये के दर से तेंदूपत्ता बेंच रहे हैं। लघु वनोपज में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए अच्छा मुनाफा का जरिया है शासन संग्राहकों को बोनस भी दे रही। इस साल जगलातो में कम तेंदूपत्ता की उपज होने कारण फडो में अपेक्षाकृत तेंदूपत्ता कम आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते सालों में तकरीबन 40-45 लाख मानक बोरा तेंदूपत्ते की खरीदारी की जाती थी मौजूदा सीजन में 44 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी किये जाने लक्ष्य रखा गया है। संग्राहक संग्रहण कार्य में लगे हुए अपने नजदीकी फंड में तेंदूपत्ता बेचने पहुंच रहे हैं। विभाग द्वारा बनाए गए फड मुशीयो के माध्यम से खरीदी कराई जा रही है वन विभाग के पोषक अधिकारी एवं उनके सहयोगी भी तेंदूपत्ता खरीदी कार्य में शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button