बिलासपुर

सही जांच व इलाज से मरीज का पैर कटने से बचाया श्री गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स की उपलब्धि

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – सीपत मटियारी निवासी 33 वर्षीय एक मरीज पैरो में सुन्नपन और लकवा होने की आशंका के साथ अस्पताल मे ईलाज के लिए आए । डॉक्टर द्वारा जांच करने पर दाहिना पैर घुटने के नीचे से ठंडा था और हल्के सुन्नपन के साथ पैर में प्री गैंग्रीनस परिवर्तन मौजूद थे।, मरीज की तत्काल सीटी एंजियोग्राफी की गई जिसमें दाएं पैर की धमनियों में रुकावट की बात सामने आई। रिश्तेदारों को विस्तार से समझाने के बाद आपातकालीन अंग बचाव सर्जरी limb salvage surgery ( vascular reconstruction with embolectomy) के लिए मरीज को लिया गया । यह जटिल सर्जरी शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर सर्जन डॉ कुंवर सिद्धार्थ सौरभ द्वारा की गई और सौ प्रतिशत सफल भी रही । समय पर मरीज अस्पताल में पहुंच गया और सही ईलाज और गहन देखभाल के कारण उसका पैर अपने से बच गया। यदि मरीज को समय पर उपचार नहीं मिला होता तो उसका अंग सड़ जाता और उसे अपना दाहिना पैर खोना पड़ जाता। ऑपरेशन के बाद मरीज को दर्द में काफी राहत है और पैर की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार है।

यह जानकारी श्री गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ केयर हॉस्पिटल तोरवा के डायरेक्टर डॉ आर के कश्यप ने दी और बताया की हॉस्पिटल में बिलासपुर और क्षेत्रवासियों की सुविधा और आम जनता हेतु शहर के सुप्रसिद्ध एंडोवास्कुलर सर्जन डॉक्टर कुंवर सिद्धार्थ सौरभ (एमबीबीएस,एमएस, एमसीएच, डीएनबी, एमएनएएमएस वैस्कुलर और एंडोवास्कुलर सर्जन ) अब हॉस्पिटल में परामर्श एवं जांच चिकित्सा हेतु उपलब्ध हैं। यदि किसी व्यक्ति को पैरों में सूजन,पैरों में जलन, दर्द या ऐंठन,टखने के चारों ओर ब्राउन ग्रे रंग / काला रंग का हो जाना,टांगों में दर्द या भारीपन महसूस होना,वैरिकाज़ नस के उपरी त्वचा में खुजली,टखने के आसपास घाव जो ठीक नहीं हो रहे (बाद के चरणों में) ये लक्षण दिखाई दे तो वे अस्पताल में आकर संपर्क कर सकते है ।अब बिलासपुर में भी न्यूनतम इनवेसिव ( बिना चीरे) तौर-तरीकों की शुरूआत के साथ, लेजर प्रक्रिया / रेडियो फ्रीक्वेंसी प्रक्रिया / एंडोवेनस ग्लू के द्वारा इसका इलाज संभव है।


श्री गोविंद इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ केयर हॉस्पिटल जनता की सुविधा के लिए सभी प्रकार की आधुनिक मशीनो द्वारा अस्पताल में ही जॉच जैसे एंजियोग्राफी एंजियोप्लास्टी ईईजी ईसीजी सीटी स्कैन आईओएस पीएफटी आदि उपलब्ध हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी या अग्रिम पंजीयन हेतु अस्पताल के नंबर 07752448601/2/3 पर कॉल कर जानकारी ले सकते है !

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button