Uncategorized

आसमान में विमान, व्यक्ति ने दरवाज़ा खोला और बताई ये वजह

(शशि कोन्हेर) : एशियाना एयरलाइन के विमान का दरवाजा खोलने के आरोप में गिरफ़्तार व्यक्ति ने पूछताछ में बताया है कि उसकी नौकरी चली गई थी जिससे वह परेशान था.

व्यक्ति ने बताया कि विमान में उसे घुटन महसूस हो रही थी.

यह विमान शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के देगु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरने में सफ़ल रहा. सभी 194 यात्री सुरक्षित हैं. हालांकि, कुछ यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ़ जैसी समस्याएं भी आईं और उन्हें अस्पताल भी जाना पड़ा.

यह घटना तब हुई जब विमान लैंड करने की तैयारी में था और तभी व्यक्ति ने दरवाजा खोल दिया था, जिसके बाद विमान को इसी स्थिति में हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा.

विमान का दरवाजा ख़ोलने के आरोप में व्यक्ति गिरफतार

अभियुक्त 30 साल का है और पूछताछ में उसने बताया है कि उसे घुटन महसूस हो रही थी और वह जल्द से जल्द बाहर निकलना चाह रहा था.

विमान में सवार कुछ लोगों ने स्थानीय मीडिया को यह भी बताया कि व्यक्ति ने खुद प्लेन से बाहर कूदने की भी कोशिश की थी. इस विमान में कई बच्चे भी सवार थे.

एक महिला ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि वे बुरी तरह से कांप रहे थे, रो रहे थे और डरे हुए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button