दोपहर बाद से पूरे क्षेत्र में बदला मौसम का मिजाज, कहीं चली आंधी और कहीं झमाझम बारिश में ठंडे किए नौतपा के मिजाज
बिलासपुर।। (शशि कोन्हेर के साथ उज्जवल तिवारी) आज शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर बाद तक आसमान से बरसती आग और नौतपा की तपिश से लोग परेशान रहे। लेकिन दोपहर बाद एकाएक शुरू हुई आंधी पानी और बारिश तथा आसमान पर छाए बादलों ने नौतपा की तपिश कम कर दी।
बिलासपुर जीपीएस मुंगेली तखतपुर रतनपुर और सीपत मस्तूरी समेत पूरे क्षेत्र में मौसम में करवट बदल ली। चारों ओर आंधी पानी झमाझम बारिश और आसमान पर छाई ठंडक ने लोगों को काफी राहत दी।
बिलासपुर की तरह ही गौरेला पेंड्रा मरवाही भी नौतपा शुरू होते ही जिले में जमकर बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं लोगों को बारिश के कारण गर्मी से बड़ी राहत तो मिली है, लेकिन बेमौसम बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।नौतपा के पहले दिन से ही जिले के कई इलाकों में जमकर बारिश भी हुई थी ।
और शनिवार को भी समूचे जिले में जमकर बारिश हुई है।अचानक शनिवार को दोपहर में हुई कई घंटो की बारिश से पेंड्रारोड स्टेशन में कई यात्री फंसे रहे। लोग ट्रेन से उतरकर घंटो स्टेशन में रुक कर बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान स्टेशन में यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। स्टेशन के शेड से जगह-जगह पानी गिर रहा था, जिससे लोग काफ़ी परेशान होते रहे।