रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सावरकर’ का टीजर रिलीज, देखकर खड़े होंगे रोंगटे
(शशि कोन्हेर) : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर की जिंदगी पर बेस्ड है. आज सावरकर की 140वीं जयंती है. इस मौके पर फिल्म के मेकर्स ने इसकी पहली झलक फैंस को दी है. ये टीजर देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रिलीज हुआ रणदीप की फिल्म का ट्रेलर
टीजर की शुरुआत वीर सावरकर बने रणदीप हुड्डा से होती है. उन्हें चलते हुए देखा जा सकता है. फिर शहरभर में आग लगी नजर आती है. इसके बाद आप रणदीप को नदी में छलांग लगाते देखते हैं. आग के बीच लोगों को ब्रिटिश राज के पुलिसकर्मी मार रहे हैं. सावरकर बने रणदीप का चेहरा आपको नजर नहीं आता, लेकिन उनकी आवाज आप सुनते हैं.
वो कहते हैं, ‘आजादी की लड़ाई 90 साल चली. पर ये लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी. बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे. गांधी जी बुरे नहीं थे, लेकिन अगर वो अपनी अहिंसावादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता.’ इसके बाद आपके सामने बेड़ियों में बंधे रणदीप हुड्डा आते हैं. आप उन्हें क्रांति करते, अंग्रेजी पुलिसवाले से बेल्ट खाते, जेल में हथकड़ियों से बंधे और लोगों के बीच माला पहने खड़ा देखेंगे.
टीजर के मुताबिक, वो वीर सावरकर ही थे, जिन्होंने भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, खुदीराम बोस और आर्म्ड रेवलूशन को प्रेरित किया था. वो उन क्रांतिकारियों में से एक थे, जिनसे ब्रिटिश सबसे ज्यादा डरा करते थे. टीजर के अंत में रणदीप हुड्डा कहते हैं, ‘मूल्यवान तो सोने की लंका भी थी. लेकिन अगर बात किसी की स्वतंत्रता की हो, तो रावण का राज हो या ब्रिटिश राज दहन तो होकर रहेगा.’ ये डायलॉग और सीन काफी पावरफुल है.
जबरदस्त है एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का निर्देशन रणदीप हुड्डा ने किया है. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है. टीजर से ही साफ है कि एक्टर ने अपनी इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. उनका लुक और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. फिल्म के टाइटल के साथ #WhoKilledHisStory टैगलाइन को जोड़ा गया है. अब देखना होगा कि ये फिल्म कैसी है. अभी रणदीप हुड्डा ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है.