(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। शहर के जूना बिलासपुर क्षेत्र में बीते 1 साल से एक आतंकवादी सांड का खौफ लोगों को डरा रहा है। हटरी चौक, देवांगन मोहल्ला, किला वार्ड और आसपास के गली मोहल्लों में इस सांड के आतंक से लोग थर्राये हुए हैं। बीच सड़क और चौक तथा गली मोहल्ले में बेधड़क घूमने वाले इस साल के हमले में अब तक न मालूम कितने लोग साधारण और बुरी तरह घायल हो चुके हैं।
जूना बिलासपुर के लोगों ने बताया कि जिस सड़क अथवा गली में लोग इस सांड को खड़े देख लेते हैं। वहां से बिना देर किए उल्टे पांव भाग जाते हैं। अभी तक यह खतरनाक सांड रास्ता चलते 100 लोगों को पटक चुका है। जबकि 50 से अधिक लोग उसके हमले का शिकार होकर घायल हो चुके हैं। मोहल्ले के लोगों ने वार्ड पार्षद और नगर निगम से गुहार लगाई है।
कि इस सांड के आतंक से जूना बिलासपुर को मुक्ति प्रदान करें। नगर निगम के कर्मचारी भी लोगों की तकलीफ देखकर इस सांड को 30 बार से अधिक मर्तबे बड़ी मुश्किल से काऊकेचर में भरकर शहर से कई किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ चुके हैं। लेकिन हर बार यह सांड दो-चार दिन बाद वहां से वापस लौट कर फिर जूना बिलासपुर ने आ धमकता है।
इस आक्रामक आतंकी और हमलावर सांड का खौफ जूना बिलासपुर के लोगों में इस कदर भर गया है कि इसे देखते ही लोग खिसकने भागने लगते हैं। नगर निगम से गुजारिश है कि इस सांड की कोई मुकम्मल व्यवस्था करें अन्यथा जूना बिलासपुर मोहल्ले में किसी दिन इसके हमले की चपेट में आकर लोगों की (खास तौर पर छोटे बच्चों की) जान खतरे में सकती है