व्यापार विहार क्षेत्र में नकली अथवा डुप्लीकेट माल मिलने बिकने की कोई रिपोर्ट नहीं है… बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन ने भी दे रखी है चेतावनी- विनोद मेघानी
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। पूरे प्रदेश की तरह बिलासपुर में भी व्यापार विहार समेत विभिन्न क्षेत्रों में डुप्लीकेट माल को ओरिजिनल बताकर पूरी कीमत पर बेचकर लंबा मुनाफा कमाने की चर्चा काफी दिनों से चल रही है। हाल ही में व्यापार विहार के एक प्रतिष्ठान में छापा मारकर पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के डुप्लीकेट माल जब्त कर व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की थी।
चर्चा है कि सूरत से बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनियों के असली रैपर लगे ‘डुप्लीकेट माल’ रायपुर ट्रेन से पहुंच रहे हैं और वहां से छत्तीसगढ़ में सभी जगह उन्हें भेजा जा रहा है। बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मेघानी से जब इस बारे में उनके मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने ऐसा होने से स्पष्ट इनकार किया है। हालांकि उन्होंने यह बात जरूर कही कि कोई एकाध गड़बड़ करता है तो उसका असर पूरी मंडी पर पड़ता है।
श्री विनोद मेघानी बताया कि उनकी ओर से अपने सभी सदस्य व्यापारियों को यह मैसेज भेज दिया गया है कि कोई भी इस तरह गड़बड़ व्यापार करेगा। तो उस पर आने वाली किसी भी मुसीबत के समय बिलासपुर मर्चेंट एसोसिएशन उसका साथ नहीं देगा।