देश

पहलवानों को अपने मैडल गंगा में विसर्जित करने से नहीं रोकेंगे, हरिद्वार के एसएसपी… वही राकेश टिकैत और दीपेंद्र हुड्डा ने किया यह आग्रह

(शशि कोन्हेर) : कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ क़रीब एक महीने से धरना दे रहे पहलवानों ने मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने मेडल गंगा में बहाने करने का ऐलान किया है. अब हरिद्वार के एसएसपी ने कहा है कि वो इन पहलवानों को नहीं रोकेंगे. वहीं कई हस्तियों ने इन पहलवानों से ऐसा ना करने की अपील की है.
हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने कहा, ”पहलवान कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं. अगर वो अपने मेडल गंगा में बहाने यहाँ आ रहे हैं तो हम उन्हें नहीं रोकेंगे. हमें अपने सीनियर अधिकारियों से भी ऐसा कुछ आदेश नहीं मिला है.”

हरिद्वार एसएसपी ने आगे कहा, ”लोग गंगा में सोना, चांदी और अस्थियां विसर्जित करते हैं. रेसलर्स चाहें तो अपना मेडल विसर्जित कर सकते हैं. 15 लाख श्रद्धालु गंगा दशहरा के दिन हरिद्वार में स्नान करने आते हैं, पहलवानों का भी स्वागत है.”

वहीं अब अलग-अलग हस्तियों ने इन खिलाड़ियों से मेडल विसर्जित नहीं करने की अपील की. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने पहलवानों से ऐसा ना करने की अपील की है.

दीपेंद्र हुडा ने खिलाड़ियों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, ”देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों से मेरी अपील है कि अपने मेडल गंगा में न बहाएं. आपको ये मेडल भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कृपा से नहीं मिले हैं बल्कि वर्षों के तप और साधना से मिले हैं.” उन्होंने सरकार से खिलाड़ियों की बात सुनने का आग्रह भी किया.

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए लिखा, ”यह मेडल देश और तिरंगे की शान है. हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा क़दम मत उठाओ. आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है. हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्रीजी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें.”

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ साक्षी मलिक, ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया और जानी-मानी महिला पहलवान विनेश फोगाट दिल्ली के जंतर मंतर पर एक महीने से ज़्यादा वक़्त से धरना कर रहे थे.

28 मई को दिल्ली पुलिस ने जबरन इनका धरना ख़त्म करा दिया था और इन्हें हिरासत में ले लिया था. इन पहलवानों ने बयान जारी करके ऐलान किया है कि सरकार उनका शिकायतों को नहीं सुन रही है और उनके दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है. इसलिए उनके पास मेडल गंगा में बहाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है. खिलाड़ियों ने ये भी कहा है कि मेडल विसर्जित करने के बाद वे दिल्ली में इंडिया गेट पर प्रदर्शन करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button