विज्ञापन व प्रचार प्रसार की साम्रगी पेड़ो में ना लगाने को लेकर जय वन्दे मातरम् संगठन ने निगम आयुक्त को सौपा ज्ञापन
बिलासपुर : जय वन्दे मातरम् संगठन द्वारा आज निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि बिलासपुर शहर मे सड़को के किनारे एवं डिवायडर पर हरे- भरे पेड़ पौधे मौजुद है जिस पर प्रतिष्ठानो के विज्ञापन एवं राजनीतिक फलैक्स बैनर लगाने हेतु किल, सब्बल, स्टेपलर पिन एवं सरिया का उपयोग किया जा रहा है।
पेड़ पौधे मे जल आपूर्ति एवं भोजन प्रवाह हेतु पेड़ो मे उपस्थित वहिकाय, जाईलम व फलोयम कार्य करते है जो किल, पिन, संबल ठोकने से एवं तार बांध कर फलैक्स बैनर लगा देने से कमजोर हो जाता है।
जिससे पेड़ो को नुकसान होता है और कुछ वर्ष बाद पेड़ो कि मृत्यु हो जाता है।
जय वंदेमातरम् संगठन के सदस्यो ने नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जो भी प्रतिष्ठान के प्रचार प्रसार एवं राजनीतिक फलैक्स बैनर लगाने के लिए हरे भरे पेड़ पौधे का दुरुपयोग करता है *उस पर ठोस कार्यवाही हो*
साथ ही जय वंदेमातरम् संगठन बिलासपुर लगातार पर्यावरण सुरक्षा के साथ नदी तालाबो को साफ करने के कार्य करेगा व सामाजिक ऐसे विषयो को लेकर लगातार समाज के बीच मे जनजागरण अभियान चलायेगा ।
आज जय वन्दे मातरम् संगठन के इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जय वन्दे मातरम् संगठन जिला संयोजक रूपेश यादव, जिला सहसंयोजक आकाश कछवाहा, दुष्यंत यादव नगर उपाध्यक्ष, मनीष श्रीवास्तव प्रखंड प्रभारी,नगर सहसंयोजक विकास गुप्ता, रूपेश चौबे नगर सहमंत्री, रामकृष्ण कश्यप, धनंजय सिंह ठाकुर, आलोक ठाकुर, गणेश प्रसाद साहु, भीम कुमार साहू, तरुण ललपुरे, सोहन गुप्ता, दिलहरण पटेल, सोहन भाई, कृष्णा श्रीवास, दुष्यंत राजपुत, नारद जयसवाल आदी उपस्थित थे।