देश

राष्ट्रपति से मिलेंगे खाप के प्रतिनिधि राकेश टिकैत बोले-

(शशि कोन्हेर) : WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को यूपी के मुजफ्फरनगर में खाप महापंचायत हुई। महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति और सरकार से मिलेगा। उन्होंने कहा कि खाप और महिला पहलवानों को हारने नहीं दिया जाएगा। इस मामले में शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में भी फैसले लिए जाएंगे।

दोषी साबित हुआ तो फांसी पर लटक जाऊंगा- बृज भूषण शरण


WFI के पूर्व अध्यक्ष ने एक बार फिर अपने खिलाफ आरोपों को सिद्ध होने पर फांसी पर चढ़ने की बात की है। उन्होंने गोंडा में मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहले इनकी (पहलवानों की) मांग कुछ और थी और बाद में मांग कुछ और हो गई।

ये लगातार अपनी शर्तों को बदल रहे हैं। मैंने पहले दिन कहा था कि अगर एक भी प्रकरण मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। मैं आज भी अपनी उसी बात पर कायम हूं। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप पुलिस की जांच का इंतजार कीजिए।

ममता बनर्जी बोलीं- लड़ाई न छोड़ें, हम आपके साथ
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पहलवानों के समर्थन में मार्च किया था। उन्होंने गुरुवार को कहा, “मैं उनसे अनुरोध करूंगी कि आप यह लड़ाई नहीं छोड़े। पहलवान जो भी निर्णय लेंगे उसे देखते हुए हमारा मूवमेंट जारी रहेगा।

हम पहलवानों के समर्थन में मोमबत्ती जलाकर गांधी मूर्ति तक जाएंगे। जब तक गिरफ़्तारी नहीं होगी, हम नहीं छोड़ेंगे। हम उनसे बात करेंगे और फिर से हमारी टीम भेजेंगे। पहलवानों के समर्थन के लिए किसी न किसी को सड़क पर उतरना पड़ेगा।”

पहलवानों के समर्थन में पंजाब-हरियाणा में प्रदर्शन
महिला पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिले। SKM के नेतृत्व में हुए इन प्रदर्शनों में किसानों ने बृजभूषणशरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button