जिला अस्पताल परिसर में लापरवाही से बढ़ा खतरा…..
(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी के साथ जयेन्द्र गोले) : जिला अस्पताल में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी कभी भी इस अस्पताल के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। आए दिन यहां के नित नए कारनामे तो लोगों को पता ही है।काम के दौरान किस तरह लापरवाही यहां बरती जा रही है हम आपको इस खबर के जरिए बताने जा रहे हैं।
बिलासपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी चल रही है। अपनी मर्जी से टाइम बेटाइम यहां डयूटी पर आना जाना उनकी रोज की आदत है।सैकड़ों मरीज डॉक्टरों का इंतजार करते वापस लौट जाना पुरानी बात हो गई है। रिपेयरिंग या जीर्णोद्धार के दौरान भी यहां जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही खुलकर सामने आती है। मई-जून की गर्मी से निपटने जिला अस्पताल में लगे एसी को दुरुस्त कराने निजी संस्थाओं को काम दिया गया है। जो लोग यहां काम कर रहे हैं उनकी लापरवाही इस कदर हावी है कि कभी भी यहां बड़ा खतरा सामने आ सकता है।
दरअसल गुरुवार की रात को लोक स्वर टीवी की टीम ने सीएमडी कॉलेज के बगल से जिला अस्पताल जाने वाले रास्ते में देखा की एसी रिपेयर करने आए कर्मचारी घरेलू सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलेंडर किट गली में छोड़कर नदारद थे। जबकि इस गली में आए दिन नशेड़ी,गंजेड़ी और सिगरेट पीने वालों की भीड़ लगती है।
अधिकारियों की अनदेखी और कर्मचारियों की लापरवाही के दौरान अगर कोई असामाजिक तत्व यहां किसी भी तरह की लापरवाही कर देता तो जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के सामने भयंकर परेशानी आ सकती थी। घरेलू सिलेंडर ऑक्सीजन सिलेंडर इसी तरह लावारिस हालत में यहां पड़ा देखा गया। गनीमत यह रही कि किसी असामाजिक तत्व ने सिलेंडर के साथ छेड़खानी नहीं की, नहीं तो यहां क्या हो सकता था उसकी कल्पना ही नहीं की जा सकती। इस संबंध में जब सिविल सर्जन को टेलिफोनिक जानकारी दी गई तो उन्होंने हो रही लापरवाही को दूर करने की बात कही। अब अगर जिम्मेदार अधिकारी इस तरह से लापरवाही करेंगे तो आप अंदाजा लगा सकते हैं जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले भर्ती मरीजों की जिंदगी कितनी सुरक्षित है।