देखें VIDEO – तो फिर नहीं होनी चाहिए थी, बालासोर में इतनी भीषण दुर्घटना….! युथ कांग्रेस ने रेल मंत्री का वीडियो ट्वीट कर पूछा सवाल…..?
(शशि कोन्हेर) : सन 2022 के केंद्रीय बजट में आत्मनिर्भर भारत पहल के एक भाग के रूप में रेलवे की ट्रेनों में कवच प्रणाली की घोषणा की गई थी। बताया गया था कि या कवच प्रणाली भारत की स्वचालित सुरक्षा प्रणाली है। जो ट्रेनों को आपस में टकराने से बचाएगी। बताया गया था कि इस ऑटोमेटिक ब्रेक सिस्टम को सिग्नलिंग सिस्टम के साथ पटरियों पर भी लगाने से आमने-सामने आने पर और एक दूसरे के, ठीक एकदम पीछे आने पर, ट्रेनें अपने आप रुक जाएंगी। हादसे का शिकार हुई ट्रेनों में ये सिस्टम था कि नही इसकी कोई जानकारी नही मिल पाई है।
इंडियन युथ कांग्रेस ने रेल मंत्री का वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल किया, वीडियो में केंद्रीय रेल मंत्री ने इस बाबत पत्रकारों को बताते हुए खुद ही अपनी पीठ थपथपाई थी। उन्होंने इस कवच सिस्टम की तारीफ करते हुए कहा था कि इसके उपयोग के बाद ट्रेनों के टकराने के हादसे शून्य हो जाएंगे। लेकिन बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना के बाद रेल मंत्री के द्वारा बताए गए इसी रक्षा कवच के बारे में पूछ रहे हैं कि आखिर वह रक्षा कवच गया कहां..? अगर या रक्षा कवच ट्रेनों में लगा होता तो बालासोर की भीषण दुर्घटना नहीं होती। और इसमें 288 लोगों की मौत तथा सैकड़ों लोग घायल नहीं होते।
कायदे से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो को सामने आकर बताना चाहिए कि जिस रक्षा कवच क्यों बात कर रहे थे वह आखिर है कहां..? और उस प्रस्तावित कवच का उपयोग अब तक भारतीय रेलवे की ट्रेनों में क्यों नहीं किया जा रहा था..? साथ ही यह भी बताना चाहिए कि इस कवच का अभी तक ट्रेनों में उपयोग नहीं होने के लिए कौन जिम्मेदार है..?