भिलाई
30 लाख रुपए की वसूली का ठेका लेने वालों ने पहले किया अपहरण, फिर हत्या….
(शशि कोन्हेर) : 1 जून को दुर्ग में जिस ओम प्रकाश साहू का अपहरण किया गया था उसकी हत्या कर दी गई है, इस मामले में दो सुपारी किलर को धरे गये हैं, आरोपियों ने सट्टा की राशि वसूली के लिए ओम प्रकाश साहू की हत्या कर दी।
चर्चित महादेव ऐप की 30 लाख की वसूली के मामले में भिलाई तीन एकता नगर के 43 साल की युवक ओम प्रकाश साहु के अपरहण के पश्चात हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व युवक का अपहरण किया गया था आरोपियों को 30 लाख की वसूली की सुपारी दी गई थी उसके एवज में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। इनमें से एक आरोपी पूर्व में भी महादेव एप के चक्कर में जेल जा चुका है फिलहाल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, मृतक महादेव ऐप का आईडी चलाता था।