कांग्रेस ने नीतीश कुमार को कैसे दिया झटका…? पटना की संयुक्त बैठक को लेकर क्या कहीं बात
(शशि कोन्हेर) : विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार की पहल को कांग्रेस ने बड़ा झटका दे दिया है. नीतीश ने 12 जून को पटना में सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस महाबैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की.
बिहार प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में शनिवार को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में एक तरफ जहां पार्टी के विधायक दल के नए नेता को चुना किया गया तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ कर दिया कि 12 जून की बैठक में राहुल गांधी और खड़गे में से कोई भी एकजुटता बैठक में शामिल नहीं होंगे.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं और 12 जून तक उनके देश में वापस लौटने का कार्यक्रम नहीं है. इस मामले में नीतीश कुमार से पहले ही राहुल गांधी की बातचीत हो चुकी थी. वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से किसी बड़े राज्य के मुख्यमंत्री और सीनियर लीडर ही 12 जून की बैठक में शामिल होंगे.