देश

अदाणी ग्रुप ने रेल दुर्घटना में अभिभावकों को गंवाने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की ली जिम्मेदारी

(शशि कोन्हेर) : ओडिशा रेल हादसे में अभी तक 275 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस हादसे में जिन बच्चों ने अपने अभिभावकों को खोया है उन्हें लेकर अदाणी समूह ने खास पहल की है. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने ऐसे सभी बच्चों की स्कूली शिक्षा के खर्च की जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया है.

उन्होंने अपने इस फैसले की जानकारी ट्वीट करके दी. गौतम अदाणी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं. हमने फैसला लिया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह उठाएगा.पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है.

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में एक के बाद एक तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस घटना को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी समेत देश के कई नेताओं ने दुख जताया था. रेल मंत्रालय ने इस घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया था.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटनास्थल का दौरा भी किया था. पीएम मोदी घटनास्थल का दौरा करने के बाद कटक के उस अस्पताल में भी गए थे जहां घायलों का इलाज चल रहा है. उन्होंने वहां घायलों से बात भी की साथ ही डॉक्टरों से भी घायलों की सेहत के बारे में जानकारी ली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button