बिलासपुर

दूसरी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न, बिलासपुर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता


(प्रदीप भोई) : छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर तत्वाधान में आयोजित दूसरी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 2 जून से 4 जून तक जिला खेल परिसर स्थित बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 जिलों से 303 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण शामिल हुए थे प्रतियोगिता में 160 पदकों का निर्णय हुआ जिसमें सर्वाधिक पदक प्राप्त कर बिलासपुर जिला ओवर ऑल चैंपियनशिप खिताब पर कब्जा किया, उपरोक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य संघ के महासचिव श्री रामपुरी गोस्वामी ने बताया कि चौथे स्थान पर रायपुर जिला की टीम तीसरे स्थान पर दुर्ग जिला की टीम, दूसरे स्थान पर रायगढ़ जिला की टीम ने ट्राफी प्राप्त किया।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिल्हा विधानसभा के विधायक श्री धरमलाल कौशिक जी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बिलासपुर जिले के पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी थे, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति हर्षिता पांडे, डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री गौरव शुक्ला जी एवं रमन विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के डीन शंकर यादव, श्री सुशील मिश्रा कोच गुरुकुल एवं विजय पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो की उपस्थिति में समस्त खिलाड़ियों को पुरस्कार बाटा गया। उपरोक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य के 13 जिलों से 303 खिलाड़ी एवं अधिकारीगण शामिल हुए थे प्रतियोगिता को संपन्न कराने में छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ की टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन श्री राकेश पुरी गोस्वामी , राज्य रैफरी बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप कुमार यादव, छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महिला सदस्य सुश्री श्रुति देशपांडे एवम जिले के वरिष्ठ कोच राजकुमार शर्मा, वेद प्रकाश जयसवाल, सुबोध कुमार यादव सूर्य प्रकाश चंद्राकर ,जितेंद्र कमलेश ने रात दिन एक करते हुए प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान किया। उपरोक्त तीन दिवस प्रतियोगिता को संपूर्ण रूप से सफल बनाने में प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष श्री मनोज भिवगडे का महत्वपूर्ण योगदान था। प्रतियोगिता को इंटरनेशनल स्वरूप देने हेतु इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया चूकि इंटरनेशनल एवं नेशनल लेवल पर इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से प्रतियोगिता का आयोजन होता है उसी तारतम्य में राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करें इस दृष्टि को मद्देनजर रखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सेंसर से महिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ द्वारा कराया गया ।जिसमें उपस्थित सभी खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक ने उक्त प्रतियोगिता एक उच्च स्तर का प्रतियोगिता बताते हुए प्रसन्नता जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button