(शशि कोन्हेर) : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले मे आयोजित संभागीय सम्मेलन मे कांग्रेस के प्रदेश संगठन ने पार्टी नेताओं जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को नसीहत दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुटबाजी और मनमुटाव दूर कर सत्ता बरकरार रखने प्रेरित किया
बिलासपुर मे बुधवार को हुए काँग्रेस के संभागीय सम्मेलन मे पार्टी का जनाधार बनाये रखने पर चर्चा की गई. मुख्यमंत्री समेत संगठन के तमाम नेताओं ने शासन की योजनाओं के बूते कार्यकताओं को जनता की नब्ज टटोलने कहा. संभाग के आठ जिलों के अध्यक्ष और सभी विधायकों को बोलने का अवसर दिया जिसमें प्रमुख रूप से कार्यकर्ताओं को पर्याप्त तव्वजो नहीं देने की बात सामने आयी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार की नीतियों के कारण निजी नुकसान के बजाय जनता को हुए फायदे पर फोकस करने की सलाह दी और कहा हमारे लिए जनाधार जरूरी है इसके लिए हर मतदाता तक पहुंचना होगा. मनमुटाव छोड़े और गुटबाजी से परे होकर आगामी विधानसभा चुनाव मे फिर से जीत हासिल करने पर काम करें.
सीएम ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौपने की बात कही. संगठन और सरकार में तालमेल पर बोलते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने सभी को अपने स्तर पर प्रदेश संगठन से मिला दायित्व निभाने सलाह दी.उन्होंने कहा हमारे लिए एक एक वोट का महत्व है और इसके लिए मतदाता सूची पर बारीकी से कम किया जाना चाहिए.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा हमें मतदाता से वोट मांगने का पहले से ज्यादा अधिकार बनता है क्योंकि बीते साढे 4 सालों में उनकी सरकार ने केवल जनता के लिए काम किया है. किसानों के अलावा सभी वर्गों से मिलकर बचे कार्यकाल मे कमी पूरा करने का अवसर है इस तरह पार्टी के प्रति लोगों मे विश्वास बना रहेगा.
सिम्स मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित संभागीय सम्मेलन में सरकार मे शामिल मंत्रियों ने अपने कामकाज में कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित किया
इस सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत तमाम प्रदेश के बड़े नेता शामिल हुए . लगभग 5 घंटे तक चले इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे संभाग के आठ जिलों से आए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपनी बात रखी. इससे पहले पीसीसी के सभी बड़े पदाधिकारियों के साथ विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और मुख्यमंत्री के साथ कुमारी शैलजा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. .