देश

कनाडा में दिखाया गया इंदिरा गांधी की हत्या का सीन….! विवाद बढ़ा तो उच्चायुक्त ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


(शशि कोन्हेर) : कनाडा में खालिस्तान समर्थक परेड में निकाली गई एक झांकी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. झांकी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया है. इसे लेकर विवाद बढ़ता देख भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके ने कहा कि नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है.

उच्चायुक्त ने ट्विटर पर इसकी निंदा करते हुए लिखा, ‘मैं कनाडा में एक कार्यक्रम को लेकर आ रही रिपोर्टों से स्तब्ध हूं, जिसमें भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया. नफरत या हिंसा के महिमामंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. मैं स्पष्ट रूप से इस तरह की गतिविधियों की निंदा करता हूं.’


इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी को दिखाती परेड पांच किलोमीटर लंबी थी, जो कनाडा के ब्रैम्पटन में खालिस्तान समर्थकों की तरफ से निकाली गई थी. इस झांकी का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है और जिसके बाद से लोग इसकी निंदा कर रहे हैं.

कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा है कि इस घटना को लेकर वो स्तब्ध हैं. लोगों को इस तरह के कट्टरपंथ के खिलाफ एक साथ आना चाहिए.

उन्होंने ट्विटर पर परेड का वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, ‘एक भारतीय होने के नाते, मैं कनाडा के ब्रैम्पटन में निकाले गए पांच किलोमीटर लंबी परेड में इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाए जाने को लेकर स्तब्ध हूं. यहां बात किसी का पक्ष लेने या न लेने की नहीं है बल्कि यह एक देश के इतिहास के प्रति सम्मान और उसके प्रधानमंत्री की हत्या के कारण उसे मिले जख्म की है. इस कट्टरपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और हमें एकजुट होकर प्रतिक्रिया देनी चाहिए.’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button