देश

बीजेपी मुस्लिम आरक्षण से सहमत नहीं, ये संविधान के खिलाफ

(शशि कोन्हेर) : गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनकी तरफ से महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक कार्यक्रम में जोर देकर कहा गया है कि बीजेपी मुस्लिम आरक्षण को सही नहीं मानती है, ये संविधान के खिलाफ है। इस मामले में उन्होंने उद्धव ठाकरे का रुख भी जानने का प्रयास किया है।

मुस्लिम आरक्षण पर उद्धव से शाह का सवाल
कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी हमेशा से मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ रही है, ये संविधान के लिहाज से सही नहीं है। धर्म आधारित आरक्षण नहीं होना चाहिए। उद्धव ठाकरे इस पर क्या रुख रखते हैं, उन्हें भी साफ करना चाहिए। अब शाह सिर्फ यहीं पर नहीं रुके, उनकी तरफ से वीर सावरकर को लेकर भी उद्धव से कई सवाल पूछ लिए गए।

अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक में वीर सावरकर का अपमान हो रहा है, किताबों से उनके चैप्टर को हटाया जा रहा है। उद्धव ठाकरे क्या इससे सहमत हैं? मैं तो नांदेड़ की जनता से पूछता हूं कि क्या वीर सावरकर का सम्मान नहीं होना चाहिए।

अब ये कोई पहली बार नहीं है जब बीजेपी ने वीर सावरकर को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा हो। इससे पहले भी जब-जब राहुल गांधी ने सावरकर को लेकर बयान दिए हैं, बीजेपी ने उद्धव से ही सवाल पूछे हैं।

राहुल पर जमकर बरसे अमित शाह
वैसे उद्धव लगातार कहते हैं कि 2019 में बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया। लेकिन इस कार्यक्रम में अमित शाह ने उन आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उद्धव दो नांवों पर पैर नहीं रख सकते हैं। शिवसैनिकों ने ही उनकी पार्टी को तोड़ा है।

वो उनकी विचारधारा से नाराज चल रहे थे। राहुल गांधी को लेकर शाह ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे विदेश जाकर भारत का अपमान कर रहे हैं। जब पीएम मोदी जाते हैं, तो सिर्फ मोदी-मोदी के नारे लगते हैं, पूरी दुनिया से उन्हें सम्मान मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button