देश
गुजरात के तटों पर अलर्ट….पीएम मोदी कर रहे हाईलेवल मीटिंग
(शशि कोन्हेर) : देश के पश्चिमी तट पर बिपरजॉय के कारण समुद्र की लहरें किनारों से टकरा रही हैं। तूफान को लेकर सरकार भी सतर्क है। केरल से लेकर मुंबई तक तटों पर अलर्ट जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक बजे से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर बैठक कर रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में बिपरजॉय से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की जा रही है। इस बैठक में एनडीआरएफ और राहत बचाव कार्य से जुड़े अधिकारी शामिल हुए। बता दें कि इस तूफ़ान के कारण गुजरात के तटों पर अलर्ट जारी हो गया है। 15 जून तक मछुआरों को प्रभावित इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।