64 लाख खर्च कर निगम ने मंगाया मोटर पंप, बरसात मे जलभराव से निपटने की तैयारी….
(आशीष मौर्य के साथ जय साहू) : बिलासपुर – शहर के भीतर जलभराव के मद्देनजर अव्यवस्थित नालियों को व्यवस्थित करने की तैयारी चल रही है. पुराने बस स्टैंड में बरसात का पानी भरने की समस्या को दूर करने बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही बड़े-बड़े नाले नालियों की साफ-सफाई के निर्देश भी दिए गए है। अगर कहीं जलभराव की स्थिति बनती है तो उससे निपटने के लिए नगर निगम तैयार है।
नगर निगम आयुक्त आईएएस कुणाल दुदावत की मॉनिटरिंग का नतीजा है कि शहर में हो रहे निर्माण कार्य तय समय सीमा के भीतर पूर्ण हो रहे है।आगामी बरसात के मद्देनजर शहर के भीतर जलभराव की समस्या से निपटने निगम प्रशासन ने व्यापक रूप से तैयारी की है। अव्यवस्थित बनी नालियों को ठीक करने के साथ ही, बरसात के पानी के निकासी के लिए बड़े नालों का निर्माण किया जा रहा है। पुराना बस स्टैंड जहां हर साल जलभराव की स्थिति रहती है वहा तय समय सीमा के भीतर नाली का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
किए गए प्लानिंग के बाद भी अगर जलभराव की स्थिति बनती है तो उससे निपटने निगम प्रशासन ने 32-32 लाख रुपए के दो मोटर पंप के लिए जो एक लाख लीटर पानी प्रति मिनट बाहर निकालेगा निगम प्रशासन ने इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया है।
कुणाल दुदावत ने कहा कि बरसात के पूर्व सभी निर्माण कार्य पूरे कर लिए जाएंगे. और जलभराव की स्थिति की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।