हिंदू धर्म में शादी करने वाली युवती का आरोप, पुलिस पति को कर रही टॉर्चर
(शशि कोन्हेर) : यूपी के कुशीनगर जिले के रवीन्द्रनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने वीडियो वायरल कर पुलिस पर आरोप लगाया है कि मुसलमान परिवार में पैदा होने के बाद भी उसने हिन्दू युवक से भाग कर शादी कर ली है। दोनों बालिग हैं और उसने सनातन धर्म कबूल कर लिया है। अब पुलिस उसे व उसके पति के परिवार को टार्चर कर रही है।
छह मिनट के इस वायरल वीडियो में युवती आरोप लगा रही है कि उसने भाग कर शादी की है। जिस युवक से प्रेम करती थी, वह हिन्दू है। दोनों बालिग हैं और एक दूसरे की रजामंदी से शादी की है। इसके बाद से ही रवीन्द्रनगर पुलिस उसके पति के परिवार वालों को टार्चर कर रही है।
पति के परिवार वालों को भी नहीं पता कि वह दोनों कहां हैं, बावजूद इसके पुलिस उन पर ही दबाव बना रही है कि वह मुझे थाने में हाजिर करें। युवती ने वीडियो में दो तीन बार सनातन धर्म स्वीकार कर लेने की बात कही है और वीडियो को सीएम व पीएम तक पहुंचाने की अपील की है ताकि उसे व पति के परिवार को परेशानी से मुक्ति मिल सके।
इस सबंध में रवीन्द्र नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 10 मई को दोनों घर से भागे थे। 16 मई को युवती के पिता ने तहरीर देकर युवक पर बेटी के बहला-फुसला कर अपहरण का आरोप लगाया। इस आधार पर केस दर्ज कर लिया गया। इसे बाद दोनों अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट चले गए।
नोटिस पर हम लोग हाईकोर्ट पहुंचे और जवाब दाखिल किया। उनकी मांग वहां से खारिज हो गयी। पुलिस ने उनके परिजनों से अपील की है कि युवती बालिग है। थाने आकर अपना बयान दर्ज करा दे। दर्ज मुकदमे का निस्तारण करना है तो उसका बयान जरूरी है। रही बात युवक के घर जाने की बात तो पुलिस उसके घर नहीं गयी थी। उसके रिश्तेदार के घर गयी थी।