नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर 25 से
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। भारतीय जैन संगठना द्वारा आगामी 25 जून से 30 जून तक निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर एवं मेडिकल कैंप के संबंध में कलेक्टर सौरभ सिंह से मिलकर भारतीय जैन संघटना टीम ने शिविर के बारे में जानकारी दी ।
उन्होंने हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया । कलेक्टर द्वारा समाज कल्याण विभाग को शिविर का पूरा सहयोग करने के लिए कहा। इस अवसर पर अमरेश जैन, प्रवीण कोचर, संजय छाजेड़, रुपेश गोलछा, अमित मेहता, अभिनव डाकलिया उपस्थित थे।
शिविर के मीडिया प्रभारी अमित जैन एवं आंचल जैन ने बताया कि शिविर में गुजरात के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के जांच उपरांत कृत्रिम पैर, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलीपर्स, बैसाखियां, व्हीलचेयर, तिपहिया साइकिल, श्रवण यंत्र (कान की मशीन) का वितरण किया जावेगा।
25 जून से 30 जून तक होने वाले शिविर के लिए पंजीयन हेतु तथा अन्य जानकारी हेतु भारतीय जैन संगठना से जुड़़े 9669615981 (अमरेश जैन), 8349404886 (भावेश गांधी), 9424158797 (पूर्णिमा सुराना), 9907152982 (गौरव जैन), 9039867821 (चन्द्रप्रकाश बोथरा)। तथा शिविर का लाभ लेने वालों को रजिस्ट्रेशन ऊपर दिए गए नंबरों पर दिव्यांग का आधार कार्ड एवं पूर्व के मेडिकल चेकअप के पेपर वाट्सअप कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है।
जो भी मरीज एवं अटेंडर के रूकने एवं खाने की व्यवस्था नहीं होगी, उनके लिए भारतीय जैन संघटना द्वारा भोजन और आवास व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। फोटो एवं आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाना अनिवार्य है । आवश्यक समझे तो एक अटेंडर साथ ला सकते हैं ।
सकल जैन समाज बिलासपुर एवं आयोजक भारतीय जैन संघठना बिलासपुर के अनुसार 6 दिवसीय नि:शुल्क दिव्यांग सेवा शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।
आयोजन के विशेष सहयोगी जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग बिलासपुर तथा सकल जैन समाज बिलासपुर समाज प्रमुख है। शिविर के सहयोगी ने भगवान महावीर सहायता समिति जयपुर की प्रमुख भूमिका है। सेवा शिविर का आयोजन जैन भवन टिकरापारा बिलासपुर में 25 जून से आयोजित है।