छत्तीसगढ़

बिना लायसेंस कबाड़ खाना  खुलने से क्षेत्र में बढ़ने लगी चोरी घटनाओं का ग्राफ

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : इन दिनों क्षेत्र में कबाड़ ख‌रीदारी करने वालों के दुकान खुल जाने से क्षेत्र में चोरी  जैसे  घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। लोगों का बताना है केबल तार, टुल्लूपप अन्य लोहे  सामानो की चोरी होना एक आम बात सी हो गई है । पूर्व में हुये चोरी इस बात का पुख्ता सबूत है।

लिहाजा इन दिनों आवारा तत्वों द्वारा लोहे सामान की चोरी कर इन कबाड़ियों के हाथों   बेचा जा रहा है। चोरी मामले के आंकड़ों की बात करें तो चोरी के कई मामले थाना में दर्ज है क्षेत्र में ग्राम जूनालखनपुर भरतपुर, केवरा ,केवरी रजपुरीकला में चोरी गये टुल्लु पंपों  की बरामदगी नहीं हो सकी है।

कुछ महीने पहले आसपास के किसानों ने टुल्लू पंप चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराये है इतना ही नहीं विधुत विभाग ने भी वनांचल क्षेत्र में लाईन विस्तार के दौरान बिजली पोल में लगे लोहे का एगल  अज्ञात चोरों द्वारा  ले उडने का रिपोर्ट आज भी दर्ज है। इन कबाड़ चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही है। इन कबाड़ दुकान संचालकों  के सह एवं पुलिस  निगरानी  के अभाव में  लगातार चोरी हो रहे हैं।


इन नाजायज कबाड़ खानो को नियमानुसार बंद कराना चाहिए। ऐसा लोगों का मानना है इतना ही नहीं बहुतायत कबाड़ खरीदारी करने वाले लोगों का कोई मुसाफिर नामा भी थाने में दर्ज नहीं होता जिससे कबाड़ ही नहीं अपितु  बकरे बकरीयो की भी चोरी होने लगीं हैं। क्षेत्र वासियों ने नाजायज तरीके से चल रहे कबाडखानो पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए इन कबाड़ दुकानों को बंद कराने शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराया है।

खास खबर यह भी है कि एसईसीएल अमेरा खुली  खदान में लाखों रूपये के केबल  तांबा तार व लोहे का एंगल  अज्ञात चोरों  द्वारा पार कर दिया गया है जिससे  शासन प्रशासन बेखबर है लाखों रुपए का क्षति होने के बावजूद  पुलिस के सुस्त कार्यप्रणाली से चोरों का हौसला बुलंद  है । यदि कबाड़ दुकानों का संचालन ऐसे ही होता रहा तो निश्चित तौर पर क्षेत्र में चोरी जैसे घटनाओं का ग्राफ  बढ़ते रहना तय है।
क्षेत्र वासियों का कहना है इन कबाड़ियों पर अंकुश लगाया जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button