छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार घर घर पंहुचा रही स्वास्थ्य सुविधा.. शुक्ला,  स्वास्थ्य शिविर मे शामिल हुए मंडी अध्यक्ष कोटा

(शशि कोन्हेर) : कोटा विधानसभा के वनाँचल ग्राम पुडू मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पुडू ग्राम के आसपास के पंचायत के ग्रामीण उपस्थित हुए।


शिविर मे मंडी अध्यक्ष कोटा संदीप शुक्ला शामिल हुए और उपस्थित मरीजों एवं ग्रामीणों से उनके हालचाल की जानकारी ली और कहा कि छतीसगढ़ कि भूपेश सरकार सदैव ग्रामीण क्षेत्र के विकास और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने पर विश्वास रखती है जिसके परिणाम स्वरूप हाट बाजार क्लिनिक के माध्यम से गांव गांव मे लोगों को सेहतमंद बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग कि टीम पंहुच कर इलाज करती है ।

एवं ज्यादा गंभीर बिमारी वाले मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाता है।
तपती धुप मे शिविर मे आये वृद्ध एवं महिलाओ को मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला द्वारा छाता का वितरण किया गया जिससे वृद्धिजनों को धुप और बरसात मे सहूलियत मिल सके।


शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चपोरा के मार्गदर्शक मे रखा गया था। प्रभारी श्रीमती किरण नायक ने बताया कि शिविर मे लगभग 150 लोगों ने अपना पंजीयन कराया और इलाज का फायदा लिया डॉ नायक ने बताया कि शिविर मे ज्यादातर महिलाओं  को खून कि कमी, लू,आदि कि शिकायत थी जिसका निराकरण किया जा रहा है।


शिविर को सफल बनाने मे सरपंच राजेश्वर टोप्पो,उप सरपंच बेचन दास, आगर दास, रवि जब मानिकपुरी, विक्की सिँह, ईश्वरी देवी, रावे टोप्पो,रविराज रजक, जहिर खान, धीरन कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग कि टीम एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button