गुजरात के जूनागढ़ में दरगाह को लेकर हिंसा और आगजनी….एक की मौत
(शशि कोन्हेर) : गुजरात के जूनागढ़ ज़िले में एक दरगाह को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसक झड़प हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की सूचना है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार जूनागढ़ ज़िला प्रशासन के अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में आए एक दरगाह को लेकर स्थानीय लोग नाराज़ थे जिसके बाद वहां हिंसा हुई.
हिंसा में शामिल एक समूह की पत्थरबाज़ी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच पुलिसवाले घायल हो गए हैं. भीड़ ने एक गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया.
पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसके मरने की वजह की पूरी जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन ऐसी आशंका है कि भीड़ की ओर से चलाए गए पत्थर से चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी.
जूनागढ़ के माजेवडी दरवाजा के पास शुक्रवार रात को ये घटना हुई. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए अश्रु गैस और लाठी चार्ज का इस्तेमाल किया.
पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसके मरने की वजह की पूरी जानकारी पोस्टमॉर्टम के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन ऐसी आशंका है कि भीड़ की ओर से चलाए गए पत्थर से चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी.