आदिपुरुष फ़िल्म का विरोध….
(मनेंद्रगढ़) – राम प्रसाद गुप्ता) : एमसीबी जिले के एस. थ्री. सिनेफ्लैक्स मनेन्द्रगढ़ में चल रही फिल्म आदिपुरुष प्रदर्शन बंद कराने के लिए चेतना महिला संगठन व कोरिया साहित्य व कला मंच के सदस्य बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुँचे व एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा.
उल्लेखनीय हैं कि मनेंद्रगढ़ में एस. थ्री. सिनेफ्लैक्स में आदिपुरुष का प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिये चेतना महिला संगठन के द्वारा इसका विरोध करने पहुँचे जिसमे उनके द्वारा कहा गया कि इस फ़िल्म में राम रावण सीता की भूमिका निभा रहे चरित्रों की भाषा बहुत ही निम्न स्तर की है और आपत्ति जनक है जो हमारे पवित्र ग्रंथ रामायण व हमारे आराध्य श्री राम व सीता माता की छावी को खराब करने वाले है। यह फिल्म बाल्मीकी रचित रामायण पर आधारित है लेकिन पात्रो का अभिनय हमारी सांस्कृतिक व धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाती है। यह फिल्म हमारी आगामी पीढ़ी को कुसंस्कारित करने वाली है जिससे बच्चे अपनी संस्कृति व धार्मिक आस्थायो को गलत नजारिये से समझेगे। यह फिल्म हमारी धार्मिक आस्था को आहत करती है इसलिए इस फिल्म का प्रदर्शन तुरंत बंद करने की मांग करते है। जिसको लेकर के एसडीएम के नाम न्यायब तहसीलदार को ज्ञापन सौपा गया और जल्द ही इसके प्रदर्शन पर रोक नही लगाई जाती है तब महिला चेतना मंच के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.