जटिल बीमारी से ग्रसित संतोष को B+ रक्त की सख्त जरूरत
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। सिम्स के मेल मेडिकल वार्ड नंबर 2 में भर्ती PNH नाम की दुर्लभ बीमारी से ग्रसित संतोष कुमार साहू (मोपका वाले) को B+ब्लड की सख्त जरूरत है। संतोष साहू ऐसी जटिल बीमारी से ग्रसित है। जो 3-4 लाख लोगों में से एकाध को होती है। इस बीमारी में शरीर में ब्लड नहीं बनता और हीमोग्लोबिन के कण पेशाब के मार्ग से बाहर निकल जाते हैं।
जिससे शरीर में ब्लड की मात्रा मात्र एक 2 ग्राम ही रह जाती है। इसके कारण मरीज की शारीरिक बेचैनी बढ़ जाती है। सिम्स में भर्ती इस बीमारी से ग्रसित संतोष साहू का इलाज प्रदेश और केंद्र सरकार को कायदे से निशुल्क कराना चाहिए। साथ ही इस बीमारी पर परिणाम मूलक शोध भी कराना चाहिए।
जिससे भविष्य में देश- प्रदेश के किसी नागरिक को इस ख़तरनाक और जटिल बीमारी से बचाया जा सके। बहरहाल, सिम्स में भर्ती संतोष साहू और उसके परिजनों की बिलासपुर वासियों से अपील है कि वे B+ रक्त उपलब्ध कराकर जटिल बीमारी से निपटने में उनकी मदद करें। इच्छुक रक्तदाता उनसे मोबाइल नंबर- 99814, 62477 पर संपर्क कर सकते हैं।