देश

Mahindra ARMADO: बम चले या गोला, नहीं रुकेगा….! महिंद्रा ने सेना के लिए शुरू की इस जबरदस्त व्हिकल की डिलीवरी

(शशि कोन्हेर) : 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार… 1,000 किलो की पेलोड क्षमता… मल्टी-लेयर्ड बैलिस्टिक ग्लॉस से कवर्ड ये मॉन्स्टर ट्रक आतंकी मंसूबों को रौंदता हुआ जब आगे बढ़ेगा तो दुश्मनों के छक्के छूट जाएंगे. हम बात कर रहे हैं अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस महिंद्रा डिफेंस द्वारा तैयार किए गए Mahindra ARMADO की, जिसकी डिलीवरी महिंद्रा एंड महिंद्रा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स ने इंडियन आर्मी के लिए शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने Twitter पर दी. ये एक आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल है, जो बेमिसाल खूबियों से भरी हुई है.

आनंद महिंद्रा ने Mahindra ARMADO के रोलआउट होने का एक वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि, #MahindraDefence में हमने अभी-अभी अर्माडो-भारत के पहले आर्मर्ड लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल की डिलीवरी शुरू की है. जो कि हमारे सशस्त्र बलों के लिए भारत में गर्व के साथ डिजाइन और डेवलप किया गया है. जय हिन्द.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button