भाजपा ने किया लाभार्थियों का सम्मेलन.. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री अमर ने किया संबोधित
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्षो का कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के अर्न्तगत आज श्री राममंदिर तिलक नगर में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर के सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अरूण साव ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए हा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच हमेशा गरीबो के उत्थान की रही हैं इसलिए उन्होने प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करने के पश्चात् गरीबों के उत्थान एवं प्रगति के लिए देश में विभिन्न योजनाएं लागू की है, किन्तु राज्य में भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सभी जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया।
इनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान योजना, शौचालय निर्माण, जनधन योजना एवं उज्जवला योजना को बंद कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव गरीबों एवं जनता के हितों को सोचते है और उनके लिए विभिन्न योजनाएं लागू करते रहते है। मुद्रालोन एवं प्रधानमंत्री जनधन योजना लागू की, ताकि उन्हें इसका सीधा लाभ मिल सके।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार निरंतर गरीबो के लिए काम कर रही है, किन्तु विगत 55 वर्षो तक एक छत्र राज करने वाली कांग्रेस की सरकार ने पहले गरीबी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया, तीन पीढ़ियों तक राज किया । फिर गरीबी दूर करने का नारा दिया, लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई।
प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार ने सत्ता में आते ही केन्द्र सरकार की सभी जनहितैषी योजनाओं को बंद कर गरीबों के हितों पर कुठाराघात किया है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम का संचालन अमित चतुर्वेदी ने किया एवं आभार प्रदर्शन अमित चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामदेव कुमावत ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, महिला मोर्चा अध्यक्ष जयश्री चौकसे, मण्डल अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, चंद्रप्रकाश मिश्रा, सुनीता मानिकपुरी, महामंत्री अमित चतुर्वेदी, विजय ताम्रकार, महेश चंद्रिकापूरे, रमेश जायसवाल, बबलु पमनानी, बबलु कश्यप, लाला भाभा, राजेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।