तिलक नगर गोंडपारा, सदर बाजार गोल बाजार शनिचरी और जूनी लाइन में सात दिनों में 10 घंटे से अधिक समय तक रही बिजली की आपूर्ति, अभी भी 1 घंटे से लगातार बंद है बिजली… “बिजली नहीं तो तनखा नहीं” का नियम घोषित करें सरकार
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के श्याम टॉकीज उसके फ्यूज कॉल ऑफिस और गोंडपारा फीडर में कार्यरत जमीनी दस्ता पूरी तरह नाकारा हो चुका है। इस क्षेत्र में शहर के प्रमुख इलाके गोंडपारा, तिलक नगर डबरी पारा प्रताप चौक और समूचा सदर बाजार तथा शनिचरी वह गोल बाजार का इलाका आता है। इस पूरे क्षेत्र में रहने वाले हजारों घरु और व्यावसायिक प्रतिष्ठान वाले उपभोक्ता निवास करते हैं।
इस पूरे क्षेत्र में वैसे तो हमेशा ही लाइन गोल या कहे बिजली आपूर्ति ठप रहने का कष्ट लोगों को भुगतना पड़ता है। लेकिन बीते 10 दिनों से बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कुछ ऐसे पेश आ रहे हैं मानों गोंडपारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों से उनकी कोई निजी दुश्मनी हो। बीते सात दिनों में इस पूरे क्षेत्र में 10 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति ठप रह चुकी है। सबसे पहले शनिवार को दोपहर बाद 2 बजे से शाम को 5 बजे तक बिजली गुल थी। उसके बाद मेंटेनेंस के नाम पर 3 से 4 घंटे और बिजली गोल रखी गई।
फिर एक दिन अचानक कहीं नाला खुदाई के नाम से 3 घंटे बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई। और आज सुबह सिर्फ 11 से लगातार अभी तक विद्युत आपूर्ति ठप बनी हुई है। कई बार फोन करने के बाद मुश्किल से श्याम टॉकीज फ्यूज कॉल के धनकुबेर ऑपरेटर ने फोन उठाया और पहले तो बताया उसे पता नहीं है। फिर दोबारा कई मर्तबा कॉल करने के बाद जब उसने फोन उठाया तो बताया कि नहीं का ट्रांसफार्मर जल गया है। और फीडर से लाइन गोल है। बात फिर वही मेंटेनेंस की आती है।
जब विद्युत विभाग ठंड के पहले, बारिश के पहले और गर्मी के पहले कई कई घंटे बिजली आपूर्ति ठप कर मेंटेनेंस की नौटंकी करता है। तो फिर गर्मियों में बार-बार घंटो घंटो विद्युत आपूर्ति होने की समस्या क्यों आनी चाहिए। कायदे से प्रदेश शासन को विद्युत विभाग के ऐसे रवैया के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए। और जिस क्षेत्र में 1 दिन में 1 घंटे से भी अधिक लाइट गोल रहती है। तो वहां के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए “बिजली नहीं तो तनखा” नहीं का फरमान सुना देना चाहिए।