(शशि कोन्हेर) : कोरबा : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान में लगी भीषण आग के मंजर को देखकर हर कोई का दिल दहल गया। इस आग की लपटों के बीच कुछ लोग दुकानों के अंदर ही फंसे हुए थे जो अपने आप को मौत के मुंह पर फंसा हुआ मान रहे थे। लेकिन कुछ लोगों की सूझबूझ से वह भी अपना जान बचाने में सफल हुए। खबर मिल रही है कि हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नही कर रहे है।
आगजनी की घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ महिलाएं और पुरुष दुकान के ऊपर से आग की लपटों के बीच कूदकर अपनी जान बचा रहे हैं। आगजनी की इस घटना को लेकर पूरे जिले में चर्चा बनी हुई है।दुकान में आग किन कारणों से लगा अब तक पता नहीं चल सका है।
लेकिन इस घटना से ना सिर्फ एक लापरवाही नजर आई है बल्कि इससे सबक लेने की भी जरूरत है क्योंकि कोरबा नगर निगम क्षेत्र के अधिकांश दुकानदारों के द्वारा सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम नहीं किए जाते हैं, सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से सामान को फैला दिया जाता है जिसके कारण इस तरह की घटना पहले भी सामने आते रहे हैं।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग को बुझाने में लगी हुई है। जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारण सामने आएंगे।