मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर की पूजा-अर्चना
(शशि कोन्हेर) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में रथयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर की पूजा-अर्चना।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की यहां उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में भी रथ यात्रा का जबरदस्त महत्व है। आज प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों के अलावा सभी जिलों के गांव गांव में रथयात्रा का पर्व मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में लोगों के मन में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ को लेकर विशेष आस्था है।
रथयात्रा से मुख्यमंत्री पूजा करके प्रतिमाओं को सिर पर विराजित करके रथ तक लेकर आए, मुख्यमंत्री ने रथयात्रा से पहले छेरापहरा (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म अदा की,इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
भगवान जगन्नाथ की वार्षिक रथ यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु पुरी पहुंच गये हैं और ओडिशा सरकार ने रथ यात्रा के लिए व्यापक बंदोबस्त किये हैं.