एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी…IND vs PAK मुकाबला 9 अगस्त को
(शशि कोन्हेर) : भारतीय मेंस हॉकी टीम एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी 2023 में अपने सफर का आगाज 3 अगस्त को मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चीन के खिलाफ मैच के साथ करेगी। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टूर्नामेंट की शुरुआत कोरिया और जापान के बीच मुकाबले से होगी, जबकि मेजबान भारत पहले दिन का तीसरा मैच खेलेगा। 3 अगस्त को शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 12 अगस्त तक चलेगा। छह टीमों के आयोजन में कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, जापान, चीन और भारत खिताब के लिए भिड़ेंगे। सभी टीमें एक पूल का हिस्सा होंगी और प्वॉइंट्स टेबल में टीमों की जगह लीग सिस्टम द्वारा तय की जाएगी।
एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2021 में कोरिया ने जीता था। भारत (2011, 2016 और 2018) और पाकिस्तान (2012, 2013 और 2018) ने टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक तीन-तीन खिताब जीते हैं। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ दिलीप टिर्की ने टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा, ‘हम हीरो एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी चेन्नई 2023 की मेजबानी करके बहुत खुश हैं। शेड्यूल की घोषणा करना एक ऐतिहासिक दिन है। मैं निश्चित तौर से भारतीय मेंस हॉकी टीम को टॉप पर आते देखना पसंद करूंगा, हालांकि मुझे यकीन है कि सभी देश अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे और टूर्नामेंट के दौरान हमें असाधारण हॉकी देखने को मिलेगी।’
भारत को 4 अगस्त को जापान के खिलाफ, 6 अगस्त को मलेशिया के खिलाफ, 7 अगस्त को कोरिया के खिलाफ और 9 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में खेलना होगा। 11 अगस्त को पांचवें स्थान के लिए, पहला सेमीफाइनल और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 12 अगस्त को फाइनल के साथ-साथ तीसरे स्थान के लिए भी मैच खेला जाएगा।