बिलासपुर ताइक्वांडो क्लब में कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न, 35 खिलाड़ियों की रही भागीदारी
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। जिला ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के निर्देशानुसार बिलासपुर ताइक्वांडो क्लब द्वारा कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन रखा गया। परीक्षा में कुल 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें यलो बेल्ट से रेड बेल्ट तक की उपाधि खिलाड़ियों को प्रदान की गई। यह परीक्षा हर 2 महीने में आयोजित की जाती है। ताकि बच्चे अपनी योग्यता अनुसार जिला राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता प्राप्त करते हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रशिक्षक सुबोध यादव ने बताया कि परीक्षा में परिवेक्षक के रूप में वेद कुमार जायसवाल सेकेंड डान ब्लैक बेल्ट उपस्थित थे। श्री जायसवाल द्वारा खिलाड़ियों का किकिग स्प्रिट, पुमसे स्किल, स्टेमिना का टेस्ट लिया गया। उत्तीर्ण खिलाड़ियों को बेल्ट एवं प्रमाणपत्र प्रदानगया। सुबोध यादव ने बताया कि क्लब में प्रतिदिन सुबह एवम शाम को खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आगामी कलर बेल्ट परीक्षा जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में लिए जायेंगे।