पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाली है कटौती? केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा ये
(शशि कोन्हेर) : केंद्र ने अगली तिमाही में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने के संकेत दिए हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति स्थिर रहने पर कच्चे तेल की कीमतों में कटौती हो सकती है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में इस्तेमाल होने वाले क्रूड ऑयल का 80-85% आयात किया जाता है। मंत्री ने कहा, ‘हमारी तेल मार्केटिंग कंपनियां अच्छे कॉर्पोरेट सिटीजन रही हैं और लंबे समय से नुकसान उठा रही हैं। हालांकि, अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।’
पेट्रोलियम मंत्री के सामने यह बात रखी गई कि कंपनियां अब मुनाफा कमा रही हैं और लोग पेट्रोल और कीमतों में कमी की उम्मीद कर रहे हैं। इस पर हरदीप पुरी ने कहा, ‘अगर अंतरराष्ट्रीय स्थिति स्थिर रहती है, तो मैं आपकी बात से सहमत हूं। साथ ही अगली तिमाही में कीमतें कम होने की संभावना है।’
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा गया कि लोग पूछ रहे हैं कि अगर गैस के दाम कम हो सकते हैं तो पेट्रोल-डीजल के क्यों नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि यह सवाल तो वाजिब है लेकिन इसका जवाब अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर निर्भर करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा फैसला लेंगे जिससे उपभोक्ता और अर्थव्यवस्था दोनों को फायदा होगा।
‘PM मोदी ने सही समय पर फैसला लिया जिससे…’
हरदीप पुरी ने बताया कि देश में प्रतिदिन 5 मिलियन बैरल आयात करने के बावजूद भारत में ईंधन की कीमतें एक साल से नहीं बढ़ी हैं। साथ ही गैस की कीमतों को भी नियंत्रण में रखा गया है।
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने कहा, ‘पीएम मोदी ने सही समय पर कुछ ऐसे फैसले लिए जिनसे कीमतों को स्थिर रखने में मदद मिली। नवंबर 2021 और मई 2022 में उत्पाद शुल्क में कटौती की गई। इसके चलते पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6 रुपये और 13 रुपये की कमी आई।’
वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में घट-बढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर रहे। तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर आज जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा। वैश्विक स्तर पर आज अमेरिकी क्रूड 0.71 प्रतिशत फिसलकर 71.27 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की तेजी लेकर 76.62 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।