छत्तीसगढ़

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा की गई नए प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश हुआ रद्द

(शशि कोन्हेर) : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम के द्वारा राज्य के कुछ जिलों में की गई नए प्रभारियों की नियुक्ति का आदेश रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिखा और स्पष्ट आदेश दिया कि रवि घोष को दिया जाए महामंत्री का प्रभार।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा की गई इन नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेताओं में खासी नाराजगी दिखाई दे रही थी।

आज मुख्यमंत्री निवास में कोई कोर कमेटी की बैठक में इस पर जमकर चर्चा हुई। और चर्चा के बाद कांग्रेस के नए प्रभारियों की नियुक्ति के आदेश को रद्द कर दिया गया है। आज मुख्यमंत्री निवास पर हुई कोर कमेटी की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

2 दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश से प्रभारी महामंत्री प्रशासन और संगठन की जिम्मेदारी अरुण सिसोदिया को महामंत्री रवि घोष को बस्तर संभाग प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला रायपुर शहर यूथ कांग्रेस एवं एनएसयूआई प्रभारी उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर राजनांदगांव प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला मोहला मानपुर प्रभारी और महामंत्री यशवर्धन राव को प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी। कुमारी शैलजा ने मोहन मरकाम को पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में रवि घोष को महामंत्री प्रभारी प्रशासन एवं संगठन के पद का प्रभार दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button