बिलासपुर। यह कोई पहला मौका नहीं है जब बिलासपुर में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस से जुड़े लोगों को लेकर जमीन विवाद का मामला सुनाई दिया हो। बीते 2 साल में ऐसे कुछ मामले सामने आ चुके हैं। अब मोपका में रहने वाले किसान उपेंद्र साहू पिता अर्जुन साहू ने कलेक्टर को एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष शेरू असलम इस किसान की जमीन को अपना बताकर उस पर अवैध कब्जा कर रहा हैं।
किसान ने इसके साथ एक वीडियो भी दिया है। जिसमें कांग्रेस नेता किसान उपेंद्र साहू को जोर-जोर से धमकाता नजर आ रहा हैं। किसान उपेंद्र साहू का कहना है कि मोपका में खसरा नंबर 1357 रकबा 0.2100 उसकी अपनी निजी जमीन है। लेकिन इस जमीन की मेंढ़ को तोड़कर कांग्रेस नेता के द्वारा कब्जा करने के लिए खसरा नंबर 1550 और 1556 में की जमीन में मिला दिया गया है।
किसान के मुताबिक जब उसने मौके पर इसका विरोध किया तो युवक कांग्रेस नेता ने जोर-जोर से बात करते हुए उसे धमकाने दबाने का प्रयास किया। किसान उपेंद्र साहू पिता अर्जुन साहू ने इस आशय की शिकायत जिला कलेक्टर से करते हुए उनसे आग्रह किया है कि वह इस मामले में कार्यवाही कर मोपका गांव की खसरा नंबर 1357 स्थित उसकी जमीन उसे दिलाने और उस पर बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।