बिलासपुर

महापौर यादव ने पांव पखार, तिलक और मिठाई खिलाकर बच्चों को स्कूल में कराया प्रवेश

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। सोमवार से स्कूल प्रवेशोत्सव का प्रारंभ हुआ है। महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन ने शहर के लाल बहादूर शास्त्री स्कूल, चांटीडीह और अंबेडकर स्कूल में नौनिहालों का पांव पखारा, तिलक लगाए और मिठाई खिलाकर प्रवेश कराया। बच्चों के पद चिन्ह के निशान भी लिया। इस दौरान महापौर रामशरण यादव ने कहा कि सभी पढ़ें और सभी आगे बढ़ें तथा सभी को शिक्षा पाने को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघ्ोल ने स्कूल प्रवेशोत्सव के साथ ही बच्चों को गणवेश और पुस्तक के साथ ही कन्याओं को साईकल वितरण करने का निर्देश दिया है। हमारे प्रदेश के सरकारी स्कूलों को अपग्रेड कर यहां सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल भी खोला जा रहा है ताकि मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। महापौर यादव ने बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाई बच्चों को उज्जवल भविष्य शुभकामनाए दी। सभी स्कूलों में महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन ने बच्चों को गणवेश , साईकिल और पुस्तक का वितरण किया। इस दौरान एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, पार्षद संगीता तिवारी, स्वर्णा शुक्ला, सुरेश टंडन, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन, बाटू स्ािंह सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहें।

शहर के नाला का किया निरिक्षण

महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन ने शहर के प्रमुख चौक- चौराहों के नाली-नाला का सोमवार को निरीक्षण किया। जमा नालों की सफाई का निर्देश दिया। निराला नगर, पुराना बस स्टैंड, मगरपारा रोड, सरकंड़ा सुभाष नगर, मंगला दीनदयाल कॉलोनी, सत्यम चौक, इमलीपारा के नाला को एक्सीवेटर से सफाई करने के निर्देश दिए। मेयर के निर्देश पर विकास भवन में बाड़ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यहां पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button