लोगो के सपने को सीएम बघेल कर रहे साकार 70 हजार में आबादी जमीन का मिल रहा मालिकाना हक: महापौर यादव
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आबादी जमीन पर सालों से मकान बनाकर रहने वाले गरीब परिवार को बड़ी राहत दी है उन्होंने ऐसे परिवार को परिवार को आबादी जमीन का मालिकाना हक देने राजीव गांधी आश्रय योजना शुरू की है। जिसके तहत मात्र 70 हजार रुपए में जमीन परिवार के नाम रजिस्ट्री हो जाएगा उक्त बातें महापौर रामशरण यादव ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 13 में आयोजित पट्टा वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी से कहीं इस दौरान महापौर यादव और सभापति शेख नजिरुद्दीन नें 25 परिवारों को राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत आबादी जमीन का अधिकार पत्र सौंपा महापौर यादव ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में जब से सत्ता का बागडोर संभाले हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में रहने वाले हर वर्ग के लिए कोई न कोई ऐसे कार्य किए हैं जो देश के किसी भी राज्य सरकार ने नहीं की महापौर ने कहा पट्टा भले हो 70 हजार में दिया जा रहा लेकिन गरीबो की सुहुलियत के लिए इसे 10 साल तक किस्तों में पटाया जा सकता हैं। 1 साल में यह किस्त न्यूनतम 7000 पड़ेगी महीने में 600 रुपए और प्रति दिन का हिसाब लगाए तो महज 20 रुपए जोड़ने होंगे यही नहीं यदि कोई चाहे तो एक साथ 70 हजार रुपए का भुगतान कर सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति शेख नजिरुद्दीन ने की इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अजय यादव, वार्ड पार्षद श्याम पटेल, पूर्व पार्षद पंचराम सूर्यवंशी, किशन पटेल सहित वार्ड के अनेक नागरिक उपस्थित थे।