स्पेस में हुआ वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण
(शशि कोन्हेर) : भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी का अनावरण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बेहद ही निराले अंदाज में किया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी को स्पेस भेजा गया था।
इसी के साथ उन्होंने इस चीज की भी जानकारी दी कि किसी भी खेल की ट्रॉफी को पहली बार स्पेस में भेजा गया है और वहा इसका अनावरण हुआ। बता दें, इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होना है और इसके शेड्यूल का ऐलान बीसीसीआई कल यानी 27 जून को करने जा रही है।
वर्ल्ड कप 2023 की इस ट्रॉफी को स्पेस में आज यानी 26 जून को ही भेजा गया था। ट्रॉफी का अनावरण 1लाख 20 हजार फीट की ऊंचाई पर हुआ, जहां तापमान -65 डिग्री था। स्पेस से आने के बाद इसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लैंड करवाया गया।
बीसीसीआई सचिव जह शाह ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा ‘क्रिकेट जगत के लिए एक अनोखा पल जब क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी का अंतरिक्ष में अनावरण किया गया। यह अंतरिक्ष में भेजी जाने वाली पहली आधिकारिक खेल ट्रॉफियों में से एक होने का एक मील का पत्थर है। वास्तव में भारत में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी दौरे की शानदार शुरुआत हुई।’
27 जून से शुरू होने वाली आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी कुवैत, बहरीन, मलेशिया, अमेरिका, नाइजीरिया, युगांडा, फ्रांस, इटली, संयुक्त राज्य अमेरिका और मेजबान देश भारत सहित दुनिया भर के 18 देशों की यात्रा करेगी।
ट्रॉफी टूर का पूरा शेड्यूल:
27 जून – 14 जुलाई: भारत
15 – 16 जुलाई: न्यूजीलैंड
17 – 18 जुलाई: ऑस्ट्रेलिया
19 – 21 जुलाई: पापुआ न्यू गिनी
22 – 24 जुलाई: भारत
25 – 27 जुलाई: यूएसए
28 – 30 जुलाई: वेस्ट इंडीज
31 जुलाई – 4 अगस्त: पाकिस्तान
5-6 अगस्त: श्रीलंका
7 – 9 अगस्त: बांग्लादेश
10 – 11 अगस्त: कुवैत
12-13 अगस्त: बहरीन
14 – 15 अगस्त: भारत
16 – 18 अगस्त: इटली
19 – 20 अगस्त: फ़्रांस
21 – 24 अगस्त: इंग्लैंड
25 – 26 अगस्त: मलेशिया
27-28 अगस्त: युगांडा
29 – 30 अगस्त: नाइजीरिया
31 अगस्त – 3 सितंबर: दक्षिण अफ्रीका
4 सितंबर से: भारत